सात से न्याय पंचायत, 21 से होंगी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं
काशीपुर
खंड शिक्षाधिकारी ने खेल महाकुंभ की पंचायत और ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं कराने को लेकर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।गुरुवार को बाजपुर रोड स्थित कार्यालय में हुई बैठक में बीईओ आरएस नेगी ने कहा, कुंडेश्वरी न्याय पंचायत की प्रतियोगिताएं किसान इंटर कॉलेज कुंडेश्वरी, खड़कपुर देवीपुरा की स्टेडियम, बांसखेड़ा की राउमावि शिवलालपुर अमरझंडा में 7 नवंबर को बालक व 8 नवंबर को बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिताएं होगीं। वहीं 21 से 24 नवंबर तक स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। यहां प्रधानाचार्य डॉ. किरण सिंह, सूरजभान शाह, गौरव शर्मा, सतीश बिश्नोई, चंद्रशेखर चौहान, प्रियंका शर्मा, अनिता, मनोज शर्मा, देवेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा रहे।