जहरीली हो रही हवा, शहर में बढ़ते स्मॉग को दूर करना जरूरी

लखनऊ।

राजधानी में दिन पर दिन हवा जहरीली हो रही है शहर में सुबह काफी स्मॉग रहने से सूर्य देव के दर्शन देर में होते है। वहीं शहर में हवा प्रदूषित हो रही है। जिससे  लोगों में श्वास की बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है। नगर निगम भी वायु प्रदूषण की स्थिति के देखते हुए  सभी जोन में निमार्णाधीन भवनों के स्वामियों को खुले में बिना ग्रीन शीट लगाये किये जा रहे निर्माण अथवा खुले स्थानों पर रखी गयी भवन निर्माण सामग्रियों को ढकने तथा मार्गोंफुटपाथों पर से निर्माण सामग्रियों को हटवाते हुए ऐसे भवन स्वामियों के विरूध नोटिस जारी  कर उनके ऊपर अर्थदण्ड  लगा कर कार्यवाही सुनिश्चित की है। इसके अलावा खुले में कूड़ा जलाने वाले व्यक्तियों के विरूध नगर निगम निगम अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही किया गया। इसके लिए  नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने अधिकारियों को रविवार को भी कार्यवाही करने के आदेश दिये । जोन-1 क्षेत्रांतर्गत कमल शर्मा मार्ग, नबीउल्लाह रोड रैन बसेरा, डालीगंज चौराहा, लालबाग भोपाल हाउस के पास, क्लार्क अवध के पास, दयानिधान पार्क के पास, त्रिलोकीनाथ रोड दारूल सफा विधायक निवास के आस-पास मलवा को मार्गों से हटवाने का कार्य किया गया। जोन-2 क्षेत्रांतर्गत अमीर नगर मोती नगर, मवैया पुलिस चौकी के पास उपमुख्यमंत्री  के आवास के पास, ऐसबाग ईदगाह के पास से लगभग 12.20 टन मलवा को मार्गों से हटवाते हुए रू0 5,00ध्- का जुमार्ना वसूला गया जोन-3 क्षेत्रांतर्गत सी-ब्लॉक विवेकानन्दपुरी, कपुरथला रोड, लैकमे शैलून के पास अलीगंज, चन्द्रलोक नगर, सेक्टर-क्यू अलीगंज, सीतापुरा से लगभग 27.50 टन मलवा को मार्गों से हटवाने की कार्यवाही की गयी। जोन-4 क्षेत्रांतर्गत विनीत खण्ड गोमती नगर, चिनहट, विराम खण्ड, विकास खण्ड व अहमामऊ क्षेत्र में भवन स्वामियों के विरूद्ध नोटिस जारी करते हुए लगभग 11.00 टन मलवा को मार्गों से उठान का कार्य किया गया। जोन-5 क्षेत्रांतर्गत इन्द्रलोक कालोनी पावर हाउस के पास, श्मशान घाट के पास गुरूनानक नगर, श्रृंगार नगर कानपुर रोड के आस-पास, मुस्लिक नगर गोविन्द नगर गुरूद्वारे के पिछे, न्यू इन्द्रलोक कालोनी, शिवम नगर के आस-पास भवन स्वामियों के विरूद्ध नोटिस जारी करते हुए लगभग 8 टन मलवा का उठान कराते हुए रू0 2,000ध्- का जुमार्ना वसूला गया। जोन-6 क्षेत्रांतर्गत कन्हैया माधोपुर द्वितीय बगरिया रोड पर, बुद्धेश्वर चौराहा एम0एल0 लॉन के पास से लगभग 07 टन मलवा को मार्गों से भवन स्वामियों से कुल रू0 3,000/- जुमार्ना वसूला गया। जोन-7 क्षेत्रांतर्गत ए-ब्लॉक के पास लाल बहादुर शास्त्री, भूतनाथ स्टेशन इंदिरा नगर, बी-ब्लॉक र्सा मंदिर के पास से मलवा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग 11.25 टन मलवा उठान का कार्य किया गया। जोन-8 में  लखनऊ में बढ़ रहे वायु प्रदूषण, स्मोग के दृृष्टिगत नगर निगम द्वारा वायु की गुणवत्ता सुधार  के लिए प्रदूषण नियंत्रण अभियान चला कार्यवाही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *