अब केंद्र सरकार से मिलेगी 45 प्लस के लिए वैक्सीन
मुरादाबाद
वैक्सीनेशन अभियान के चार माह पूरे होने के बाद शासन ने नए आदेश जारी किए है। इसमें तय किया गया है कि अब 45 प्लस की वैक्सीन केंद्र सरकार से मिलेगी, वहीं 18 प्लस वैक्सीन की सप्लाई राज्य सरकार कराएगी। इसके साथ ही अब निजी अस्पतालों को राज्य सरकार से वैक्सीन की वायल नहीं मिलेगी, इन अस्पतालों को सीधे कंपनी से सप्लाई होगी। अस्पताल का वैरीफिकेशन होने के बाद वैक्सीन मिलेगी।
एक मई से 45 प्लस लोगों को वैक्सीन लगने की शुरूआत हो गई है। सरकारी अस्पतालों के तय सेंटरों पर कोवैक्सीन व कोविडशील्ड की वैक्सीन दी जा रही है। महिला जिला अस्पताल में कोवैक्सीन की वैक्सीन लग रही है, वहीं शहर और जिले के अन्य 44 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही हैं। शनिवार से 18 प्लस वाले युवाओं को वैक्सीन लगनी थी लेकिन राज्य सरकार के पहले सात जिलों में इसकी शुरूआत के फैसले के चलते मुरादाबाद में अभी इसकी शुरूआत नहीं हुई। सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एससी मिश्रा ने बताया कि 45 प्लस के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। शासन से आए नए आदेश में कहा गया है कि अब निजी अस्पताल को राज्य सरकार से आने वाली वैक्सीन नहीं मिलेगी बल्कि निजी अस्पतालों को अब सीधे कंपनी को आर्डर देना होगा। कंपनी अस्पताल का सत्यापन कराने के बाद ही वैक्सीन की सप्लाई करेगा।