दीपावली को लेकर एसपी सिटी ने 15 फायर हाईड्रेंट जांचे
हल्द्वानी
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने शनिवार को दीपावाली त्योहार में अग्निशमन विभाग की टीम को लेकर शहर में लगे 15 फायर हाइड्रेंट का निरीक्षण किया। उन्होंने फायर हाइड्रेंट में अग्निशमन ईकाई के प्रमुख अधिकारियों को पानी की पर्याप्त उपलब्धता रखने के निर्देश दिए। शहर के मंडी परिसर हल्द्वानी में पांच, राजकीय माध्यमिक विद्यालय वनभूलपुरा एक, धोबीघाट इंटर कॉलेज के सामने एक, सिंधी चौराहा होलिका दहन स्थल के पास एक, जगदम्बा नगर पम्प हाउस के पास एक, ताज चौराहा जैन मन्दिर के पास एक, टनकपुर रोड राजपुरा पम्प हाउस के पास एं, वन विभाग गैस्ट हाउस (बरसाती नहर)के पास एं, गैस गोदाम रोड निकट अरविन्द डेयरी एं, रामपुर बाईपास रोड के पास एक, सौरभ होटल जल संस्थान के पास एक फायर हाइड्रेंट लगा हुआ है। एसपी सिटी ने अग्निशमन विभाग के सीएफओ गौरव किरार को निर्देश दिए कि जलसंस्थान से लगातार समन्वय करते रहें। आगामी त्योहारों के दौरान फायर हाइड्रेंट में पानी होना चाहिए। त्योहारी सीजन हैं सभी एक्टीव मोड में रहें।