सतपुली में सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध
पौड़ी
छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजकीय महाविद्यालय सतपुली में सभी पदों पर 9 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। जिसमें किसी भी प्रत्याक्षी ने नाम वापस नहीं लिया, वही जांच में सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। चुनाव प्रभारी डा. विपिन चंद्र ने बताया कि महाविद्यालय से कुल 14 नामांकन पत्र में से 9 नामांकन पत्र जमा हुए जिनमें किसी ने भी नाम वापिस नहीं लिया और जांच के बाद सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये। जिसमें अध्यक्ष पद पर निखिल ध्यानी और प्रिया ध्यानी, उपाध्यक्ष पर प्रतिमा महासचिव पर साक्षी और अभिषेक सहसचिव पर साक्षी डबराल कोषाध्यक्ष पर प्रियांशु नेगी और सुहानी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर करन पोखरियाल के नामांकन पत्र वैध पाए गए।