तकनीकी सेमिनार से दे रहे बच्चों को जानकारी
पौड़ी
घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कालेज द्वारा ग्रामीण स्कूल के उत्थान के लिए विगत एक साल से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। कॉलेज के निदेशक डा. वीएन काला ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में तकनीक आधारित सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय संस्था आईई ईई ब्रांच चैप्टर के तहत किया जा रहा है जो की तकनीक के साथ साथ समाज कल्याण के लिए भी कार्य करता है। इस सेमिनार में स्कूली छात्रों को इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स तकनीक पर आधारित विभिन्न मॉडल का विस्तृत जानकारी दी जा रही है। कॉलेज के आईईईई ब्रांच चैप्टर कॉन्सेलोर डा. कमलजीत सिंह भाटिया ने बताया की यह कार्यक्रम आईईईई उत्तरप्रदेश सेक्शन के द्वारा अनुमोदित है जो की 1 से 30 नवंबर तक विभिन्न ग्रामीण स्कूलों में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत अभी तक राजकीय जूनियर स्कूल घुड़दौड़ी, ओजली, खांडयूसैंण, जामलाखाल में सेमिनार आयोजित किया जा चुका है व आगे अन्य स्कूलों से संपर्क कर वहां भी सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए रजिस्ट्रार डा. ऍम के अग्रवाल, सेमिनार कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार, पुष्कर प्रवीण, संदीप कुमार, पपेंद्र कुमार, अजय कुमार, आरबी यादव, किरीट सेमवाल द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को वर्तमान तकनीक की जानकारी देना प्राथमिकता है।