पुलिस ने खनन में ट्रैक्टर ट्राली सीज की
रुड़की(
भोगपुर के पास बाणगंगा में अवैध खनन की सूचना पर भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने सिपाही जयपाल व बलविंद्र सिंह के साथ छापा मारा। पुलिस को देखते ही गंगा से खनन सामग्री निकालकर ट्राली में भर रहे लोग फरार हो गए, उनकी ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने चौकी लाकर लावारिस में सीज किया है। साथ ही अवैध खनन की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भी भेज दी है।