मांस की अवैध दुकानों पर कार्रवाई की जाए
हरिद्वार
देवभूमि भैरव सेना संगठन ने जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा के नेतृत्व में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट रविंद्र जुवांठा से मुलाकात की। संगठन ने नगर निगम क्षेत्र से मांस की अवैध दुकानों पर कार्रवाई की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं। इस दौरान देवभूमि भैरव सेवा संगठन के जिला महामंत्री अनिल सैनी, शहर अध्यक्ष बक्शी चौहान, जिला उपाध्यक्ष सौरभ चौहान, जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र यादव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष लव चौहान, हरिद्वार विधानसभा प्रमुख दिवाकर वर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, विनय कुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे।