बैंकट हॉल में शादी के दौरान चार बाइक चुराई
रुड़की
लक्सर के बैंक्वट हॉल में चल रहे शादी समारोह के दौरान चोरों ने एक-एक करके बाहर खड़ी चार बाइक चुरा ली। पुलिस चारों के अलग मुकदमे दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों को तलाश शुरू कर दी है। शनिवार रात खानपुर क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति की बेटी की शादी थी। रात को लक्सर के बैंक्वट हॉल में शादी समारोह चल रहा था। मेहमानों की कार, बाइक आदि वाहन बैंक्वट हॉल के बाहर बनी पार्किंग में थे। समारोह के दौरान पार्किंग में घुसे दो चोरों ने सत्यवीर पुत्र हरजीत सिंह निवासी मिजर्लापर सादात, सतीश कुमार पुत्र इलमचंद निवासी कुआंखेड़ा, मंगलौर कोतवाली के आमखेड़ी गांव के अभिषेक पंवार पुत्र योगेंद्र सिंह और जिला सहारनपुर (यूपी) में गांव सकलपुरी थाना देहात कोतवाली के रिश्तेदार अनिल कुमार पुत्र बिहारीलाल की बाइक चुरा ली।