द्वारीखाल में हुआ विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव, 62 महिला मंगल दलों ने किया प्रतिभाग
पौड़ी
द्वारीखाल में विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में महिला मंगल दलों द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी नाटक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। महोत्सव में 62 महिला मंगल दलों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के तहत लोकगीत में महिला मंगल दल भलगांव डाडामण्डी ने पहला, बिरमोली ने दूसरा व बल्ली ने तीसरा, लोकनृत्य में रिंगवाडगांव ने पहला, ग्वीनबडा ने दूसरा, बल्ली ने तीसरा, एकांकी नाटक में रिंगवाडगांव ने पहला, ग्वीनबडा ने दूसरा, लंगूरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि युवा महोत्सव कार्यक्रम के आयोजनों से हमारी मातृशक्ति को मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा, आज हमारी मातृ शक्ति हर क्षेत्र में में आगे आ रही है और अपनी प्रतिभा दिखा रही है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूडी, सहाखंड विकास अधिकारी राजीव ध्यानी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट, जयदीप सिह रावत आदि शामिल रहे।