केंद्र की योजना खेलो इंडिया ने दूर गांव में छूपी प्रतिभाओं को निखारा है: कौशिक
हरिद्वार
नगर विधायक मदन कौशिक ने बुधवार को 40 वीं वाहिनी पीएसी परिसर में खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का मशाल जलाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद खेलों के विकास पर पूरा ध्यान दिया गया। इसी का परिणाम है कि आज कई खेल प्रतिभाएं जनपद और राज्य का नाम देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में रोशन कर रहे हैं। विधायक कौशिक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने खेलो इंडिया के तहत खेलों को गांवों तक पहुंचाकर पूरे भारत में प्रतिभाओं को बढ़ाया है। दूरदराज के गांवों के बच्चों की छिपी प्रतिभा सामने आई हैं। यह प्रतिभाएं पदक तालिका में स्थान बना रही हैं। इस दौरान मताधिकार तथा खेल शपथ खिलाड़ियों और अन्य मौजूद लोगों को दिलाई गई। जिला युवा कल्याण एवं पीआरडी अधिकारी पीसी पांडेय ने बताया कि जनपद में खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के तहत एथलेटिक्स, टेबिल टेनिस, खो-खो, कबड्डी, बॉक्सिंग, हैण्डबॉल, हॉकी, वालीबॉल की प्रतिययोगिताएं होंगी।