चार महीने पहले हो गया था तबादला आमद से रोका
भोपाल,
ग्वालियर रेंज के एडीजी बनाए गए डी. श्रीनिवास शर्मा का तबादला चार महीने पहले भी इसी पद पर हुआ था। गृह सचिव से एडीजी ग्वालियर रेंज बनाए जाने का आदेश जारी हो गया था, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें आमद देने से रोक दिया गया था। बाद में उन्हें एडीजी एसएएफ पीएचक्यू पदस्थ किया गया था। अब उन्हें फिर से ग्वालियर की कमान सौंपी है। इस बार उन्होंने गुना के पुलिस कंट्रोल रूम में प्रभार लिया और काम शुरु कर दिया। यह उल्लेखनीय है कि ग्वालियर आईजी की पदस्थापना को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर में पहले भी विवाद की खबरें सुर्खियों में रह चुकी हैं।