भाकियू अंबावता ने मनाया पर्यावरण दिवस
रुड़की
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता युवा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने एसपीएम अस्पताल रुड़की में पौधरोपण किया। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष फरमान त्यागी ने कहा कि पानी की कमी बढ़ती जा रही है और देश में पेड़ हटाओ का चलन बढ़ता जा रहा है। इसलिए पेड़ों की सख्त जरूरत है। हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ हर साल लगाना चाहिए। मौके पर मोहम्मद इमरान, डॉ.आफताब आलम, राव अफजल, शादाब आलम, प्रशांत चौहान, राव ताज मोहम्मद, राव गफ्फार अली और अमजद खान आदि मौजूद रहे।