कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया
पौड़ी।
जिला खाद्यपूर्ति विभाग की ओर से कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने किया। कहा कि हम पहाड़ की विषम परिस्थितियों में जीवन जीते हैं। उन्होंने पूर्ति विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों व राशन डीलरों के कोरोना काल में किए कार्यों की जमकर सराहना की। शनिवार को पौड़ी जिला पंचायत सभागार में जिला खाद्यपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में राशन डीलरों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल पूरी दुनिया के भयावह काल रहा है। इस दौरान हमें रिश्तों की डोर का नाजुक दौर भी देखने को मिला है। जब अपने ही अपनों के शव पर हाथ लगाने को तैयार नहीं थे, ऐसे में सरकार व प्रशासन ने बड़ी ही संवेदनशीलता के साथ कार्य किया है। कहा कि ऐसा दौर न पहले कभी आया और न भविष्य में कभी आए। कहा कि खाद्यपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी मेरे पास एनडी तिवाड़ी सरकार में रही, इस दौरान हमने विभाग में मानव संसाधन को जोडऩे का विशेष काम किया था। वर्तमान में सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया तेज कर दी है। जल्द ही विभाग में मानव संसाधन की कमी भी दूर हो जाएगी। कहा कि जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में जल्द ही डीलरों को राशन ढुलान की बकाया धनराशि प्रदान की जाएगी। समारोह में जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, डीपीएम के साथ ही पूर्ति निरीक्षकों, वरिष्ठ सहायकों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, राशन डीलरों और कई मीडिया कर्मियों को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने जिले में कोरोना काल में हुए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद टम्टा, एसडीएम सदर एसएस राणा, सीओ सदर पीएल टम्टा, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष देवेंद्र रावत, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, राकेश पंत आदि मौजूद रहे।