विधायक के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर
ऋषिकेश
नेपालीफार्म में टोल प्लाजा का विरोध कर रहे कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेस ने भी विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को कांग्रेस ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर विस अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने अग्रवाल पर कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। शनिवार को कांग्रेसी ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे और विधायक के खिलाफ तहरीर दी। पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि बीती छह अप्रैल को क्षेत्रीय विधायक एवं विस अध्यक्ष ने चार साल बेमिसाल कार्यक्रम में भीड़ जमा कर कोविड नियमों का उल्लंघन किया। इससे ऋषिकेश क्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ा है। क्योंकि उक्त कार्यक्रम में तमाम नेता व आमजन बिना मास्क व कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए। इसकी वजह से क्षेत्र में कई लोगों की कोरोना से ग्रसित होने पर मौत भी हुई है। आरोप लगाया कि ऐसे में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इसके लिए क्षेत्रीय विधायक जिम्मेवार हैं। उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। तहरीर देने वालों में कांग्रेस प्रदेश सचिव मदनमोहन शर्मा, एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विजयपाल रावत, पार्षद मनीष शर्मा, धमेंद्र गुलियाल, मनोज गुसाईं, भगवती प्रसाद सेमवाल, सरोज थपलियाल, राधा रमोला, दीपक नेगी, जगजीत सिंह आदि शामिल रहे।