बसपाइयों ने मायावती का जन्मदिन मनाया
नई टिहरी(आरएनएस)। बसपाइयों ने यूपी की पूर्व सीएम और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के जन्मदिवस को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाते हुए डा. भीमराव आम्बेडकर पार्क में मिष्ठान वितरण किया। सोमवार को बसपा प्रदेश सचिव सुशील चंद पांडेय की अध्यक्षता में आम्बेडकर पार्क नई टिहरी में जुटे बसपा कार्यकर्ताओं ने मायावती के जन्मदिन मनाते हुए मिष्ठान वितरण कर उनकी लंबी आयु की कामना की। पांडेय ने इस मौके पर कहा कि मायावती ने हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए काम किया है। इसलिए उनका जन्मदिन गरीब कल्याण दिवस के रूप में हमेशा मनाया जाता है। इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश ढौंडियाल, सोमी लाल, बाबी, रिशी, प्रमोद जैन, प्रदीप सजवाण आदि मौजूद रहे।