अति गरीब परिवारों को रोजगार के लिए दिया ऋण 

कोटद्वार(आरएनएस)।   उत्तराखंड सरकार की हर हाथ रोजगार मुहिम के तहत जनपद पौड़ी के विकासखंड दुगड्डा में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप ) द्वारा न्याय पंचायत उमथगाव के 8 अति गरीब परिवारों को रोजगार हेतु 35-35 हज़ार रुपये ब्याज रहित ऋण के चैक वितरित किये गये। विकासखण्ड दुगड्डा में अब तक 21 अति गरीब परिवारों को विभिन्न आजीविका गतिविधि को करने हेतु अल्ट्रापुअर गतिविधि में चयनित किया गया है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख रुचि कैंत्यूरा व खंड विकास अधिकारी जयकृत बिष्ट द्वारा चैक वितरित किये गये। ब्लॉक प्रमुख रुचि कैंत्यूरा ने रीप परियोजना को गरीब परिवारों की आजीविका वृद्धि हेतु बेहतर प्रयास बताया। कहा कि इस धनराशि का उपयोग गाय पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, सिलाई आदि गतिविधि को करने में किया जायेगा। रीप जिला परियोजना प्रबंधक कुलदीप बिष्ट ने कहा कि परियोजना में समय समय पर जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को चयनित किया जा रहा है। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत ज्योतिष चंदोला, रीप ब्लॉक एम. एण्ड ई. पंकज सिंह नेगी, बिज़नेस प्रमोटर मीनाक्षी और बी.एम.एम. नरेन्द्र बिष्ट सहित समस्त लाभार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *