मोटरमार्ग निर्माण न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
नई टिहरी
भिलंगना ब्लॉक के चानी तिसरियाड़ा-विनयखाल मोटर मार्ग को जोड़ने को लेकर स्थानीय ग्रामीण लोनिवि ईई से मिले। ग्रामीणों ने ईई को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र मोटरमार्ग निर्माण की मांग की है। मंच ने शीघ्र मांगों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच से जुड़े लोगों ने लोनिवि घनसाली के ईई डीसी नौटियाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
मंच के अध्यक्ष लोकेंद्र दत्त जोशी ने कहा कि विभाग की ओर से वर्षों पूर्व घनसाली-बूढ़ाकेदार मोटर मार्ग से चानी गांव के लिए आधी अधूरी सड़क ही बनाई गई है। जबकि मोटरमार्ग को चानी तिसरियाड़ा होते हुए विनयखाल तक जुड़ना था। लेकिन दो दशक से अधिक समय गुजरने के बाद भी मोटरमार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है।