बिजली की झूलती तारें बनी खतरा

विकासनगर। तेलपुर डांडी में ऊर्जा निगम की लापरवाही कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकती है। यहां बिजली की झूलती तारों की चपेट में किसी के भी आने का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही हवा चलने पर तारों के आपस में टकराने से भी दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है। तेलपुर डांडी में 11 केवी की बिजली की लाइनें झूल रही हैं। ग्रामीण इसकी शिकायत कई बार ऊर्जा निगम अधिकारियों से कर चुके हैं, बावजूद इसके लाइन की मरम्मत नहीं की जा रही है। स्थानीय बाशिंदे अजय खंडूड़ी, केदार सिंह तोमर, दीवान सिंह, संदीप यादव, केशव, राकेश चौहान ने बताया कि झूलती बिजली की तारें बस्ती के मुख्य संपर्क मार्ग के ऊपर से गुजर रही हैं। कई बार मालवाहक वाहनों में रखा सामान इन तारों से टकरा चुका है। कई जगहों पर तारें चारा पत्ती के पेड़ों को छूकर गुजर रही हैं, जिससे लोग अपने पशुओं के लिए चारा काटने से कतरा रहे हैं। इसके साथ ही बारिश आने पर पेड़ों पर करंट दौड़ने का खतरा भी बना रहता है। हल्की हवा चलने पर तारें आपस में टकरा जाती हैं, जिससे इनमें चिंगारी निकलने लगती है। कहा कि संपर्क मार्ग पर बस्ती के बच्चे खेलते रहते हैं, जिनके साथ अनहोनी होने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम अधिकारियों से जल्द तारों की मरम्मत करने की मांग की है। उधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि संबंधित एसडीओ को तारों की मरम्मत के निर्देश दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *