संस्कृति विभाग में सूचीबद्धता को छोलिया दल करें आवेदन
अल्मोड़ा
प्रभारी निदेशक पं० गोविन्द बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा डा. चंद्र सिंह चौहान ने बताया कि संस्कृति विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रदेश एवं प्रदेश से बाहर आयोजित होने वाले मेलों/उत्सवों आदि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हेतु छोलिया नृतकों को मंचीय प्रदर्शन के आधार पर सूचीबद्ध किए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इच्छुक छोलिया दल आवेदन पत्र दिनांक 18-03-2024 तक विभाग द्वारा दिए प्रारूप में पं० गोविन्द बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में पंजीकृत डाक अथवा स्वयं जमा कर सकते हैं। मंचीय प्रदर्शन में सफल सांस्कृतिक दल को ही विभाग में सूचीबद्ध किया जाएगा। मंचीय प्रदर्शन की तिथि एवं स्थान की सूचना आवेदक दल को पृथक से दी जाएगी एवं प्रतिभागी छोलिया दलों को यात्रा व्यय/आवास अन्य कोई भत्ता आदि देय नहीं होगा।