बनभुलपुरा हिंसा के मास्टरमाइन्ड और बीवी पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

हल्द्वानी

हल्द्वानी में 8 फरवरी को बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की तलाश लगातार जारी है। आपको बात दें कि अब अब्दुल मालिक पर एक और मुकदमा दर्ज हो गया है , ये मुकदमा सरकार की 13 बीघा से अधिक जमीन को षड्यंत्र से खुर्द-बुर्द करने का है। बता दें इस मामले में साल 1988 में मृत व्यक्ति को जिंदा दिखाया गया और उसके नाम से एफिडविट भी बनवाए गए |

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया की अभिलेखों की जांच में कई नए तथ्य प्रकाश में आए हैं और सरकारी जमीन को खुर्द-बुर्द करने और षडयंत्र रचने के मामले में अब्दुल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है |

वहीं दूसरी ओर बनभूलपुरा दंगे के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की पत्नी पर भी नगर निगम ने एफआइआर दर्ज की है। इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम के एसएनए गणेश भट्ट ने बताया कि अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मलिक और दूसरे कई लोगों के खिलाफ षडयंत्र करते हुए राजकीय भूमि को हडपने, खुर्द-बुर्द करने, बेचने और अपराधिक षडयन्त्र रचकर राजकीय विभागों और झूठे शपथ पत्रों के आधार पर न्यायालय को गुमराह करने के संबंध में एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *