आदित्यनाथ ने केरल में भरी परिवर्तन की हुंकार, बोले- इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश है लव जिहाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को केरल में विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए और जनसभा को संबोधित किया। केरल के कासरगोड़ में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ‘लव जिहाद’ के मुद्दे पर केरल सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सरकार पर कानून बनाने को लेकर सवाल उठाए। सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2009 में केरल उच्च न्यायालय ने यहां की सरकार का ध्यान ‘लव जिहाद’ की ओर आकर्षित किया था, फिर भी केरल सरकार ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कोई कानून नहीं बना पाई, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून बना दिया है।

आदित्यनाथ कहा कि केरल हाई कोर्ट ने कहा था ‘लव जिहाद’ केरल राज्य को इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश का एक हिस्सा है। इसके बावजूद यहां की सरकार सोई हुई है, उसे कोई चिंता नहीं है। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा केरल की आवश्यक्ता है। उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ वाम सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। उन्होंने पहले केरल में शासन कर चुकी कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

कई राज्यों के चुनाव में भगवा लहर चलाने के लिए जा चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतीय जनता पार्टी ने अब इसी वर्ष होने जा रहे केरल विधानसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है। सीएम योगी केरल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए और जनसभा को भी संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि केरल में तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण की सियासत पर खूब जोर है। ऐसे में हिंदू वोटों को आकर्षित करने में पार्टी के प्रमुख भगवा चेहरों में शामिल फायरब्रांड मुख्यमंत्री योगी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इससे पहले वह बिहार विधानसभा चुनाव और हैदराबाद के नगर निकाय चुनाव में रंग जमा भी चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *