सांसद आजम खां भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में
सीतापुर
रामपुर में जमीन पर अवैध कब्जे के साथ फर्जी प्रमाणपत्र तैयार कराने के 50 से अधिक मामलों के आरोपित रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं। बेटे अब्दुल्ला आजम खां के साथ 27 फरवरी 2020 से सीतापुर जिला जेल में बंद आजम खां के साथ 14 अन्य बंदी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। आजम खां के बेटे की रिपोर्ट निगेटिव है।
जिला कारागार में निरुद्ध रामपुर सांसद एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक 72 वर्षीय आजम खां कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। गनीमत है कि उनके साथ ही में उच्च सुरक्षा सेल में निरुद्ध उनका बेटा पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां एंटीजन की जांच में कोरोना से सुरक्षित पाया गया है। जेलर आरएस यादव ने बताया कि गुरुवार को जेल में संदिग्ध बंदियों के सैंपल जांचे गए थे। इसमें रामपुर सांसद समेत कुल 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं।