घरेलू क्रिकेट न खेलने वालों पर बीसीसीआई ने चलाया चाबुक, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन शामिल नहीं

मुंबई

बीसीसीआई ने खिलाडिय़ों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है। कॉन्ट्रेक्ट के तहत श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को इसमें शामिल नहीं किया गया है। इन दोनों को कई बार बोलने के बावजूद रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने की सजा मिली है और उन्हें नया कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिला है। वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार कॉन्ट्रेक्ट मिला है।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि अय्यर और ईशान को वार्षिक अनुबंध नहीं दिया गया है। उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को ग्रेड-सी में जगह मिली है। ए प्लस ग्रेड में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा हैं। बीसीसीआई ने इस साल 30 खिलाडिय़ों को अनुबंध दिया है। यह एक अक्तूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक के लिए है।

बोर्ड ने इस बार एक नई परंपरा जारी की है। उसने तेज गेंदबाजी अनुबंध भी अलग से दिया है। इस लिस्ट में आकाश दीप, विजयकुमार वैश्यक, उमरान मलिक, यश दयाल और विद्वथ कावेरप्पा शामिल हैं। ग्रेड ए प्लस में शामिल खिलाडिय़ों को 7 करोड़ रुपये सालाना दिए जाते हैं। इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में नियमित तौर पर खेलते हैं। ग्रेड ए में शामिल खिलाडिय़ों को सालाना 5 करोड़, ग्रेड बी के प्लेयर्स को सालाना 3 करोड़ और ग्रेड सी के प्लेयर्स को सालाना 1 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। सालाना कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक 2023-24 के लिए बीसीसीआई ने किसी राशि में संशोधन नहीं किया है। बीसीसीआई द्वारा जारी सालाना कॉन्ट्रैक्ट सूची में राशि का कोई जिक्र नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *