कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां पूरी
काशीपुर
कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज बैठक की गई। बैठक के दौरान कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात संचालन व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आपसी सामंजस्य को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कांवड़ यात्रा के दौरान जलसंस्थान ,नगरनिगम आदि यात्रा संबंधित विभागों के अधिकारियों से सूचनाओं का आदान-प्रदान व रूट प्लान के संबंध में वार्ता हुई।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की यात्रा का रूट पूर्व की भाती रहेगा व यात्रा में भंडारों आदि की परमिशन पर भी चर्चा की गई।