ट्रेनों में शराब सप्लाई करने वाले दो तस्कर दबोचे
कानपुर
ट्रेनों के जनरल कोच में शराब बेचने वाले दो युवकों को रेलवे पुलिस औऱ सुरक्षा बल की टीम ने पकड़ लिया। इनके कब्जे से देशी शराब के 62 क्वार्टर मिले हैं। युवक ट्रेनों के अलावा गोविंदपुरी स्टेशन आने वाले यात्रियों को मनचाहा पैसा शराब उपलब्ध करते थे। जीएमसी आरपीएफ प्रभारी सुरुचि शर्मा को शराब सप्लाई करने वाले युवकों की जानकारी मिली तो उन्होंने दरोगा अरुण कुमार और जीआरपी के शिशुपाल को सूचना दी। गोविंदपुरी के प्लेटफार्म नंबर एक पर पुल साइड छापा मारा गया। रुपनगर, घाटमपुर निवासी राहुल नायक और बिल्हौर निवासी लक्ष्मण राजपूत को पकड़ लिया। दोनों ने कबूला कि रात दस बजे के बाद ट्रेनों के जनरल कोच से लेकर स्टेशन परिसर में देशी शराब बेचते थे। पकड़ी गई शराब की कीमत दस हजार रुपये बताई गई है।