पूर्व सीएम निशंक ने जोशीमठ में प्रभावित परिवारों से मुलाकात
चमोली। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को जोशीमठ क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाकर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री हर पल आपदा प्रभावितों के साथ हैं। उन्होंने जोशीमठ में बने विभिन्न जगहों पर पीड़ित परिवारों के लोगों से बातचीत की। गढ़वाली में बातकर उन्होंने लोगों का दुख-दर्द जाना। आपदा प्रभावितों ने आंसू बहाते हुए अपना दुख उन्हें बताया। बता दें पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने शिक्षक के तौर पर अपना बड़ा कार्यकाल जोशीमठ में ही बिताया है।