अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 20 हजार रुपए मांगे
कानपुर 25 जुलाई (आरएनएस)। इंदिरा नगर में रहने वाले प्राइवेट कर्मी के व्हाट्सएप पर एक युवक ने उनकी एडिट फोटो भेज कर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। आरोप है कि एक मोबाइल नंबर से उनकी और उनके परिवार की फोटो एडिट कर उन्हें भेजी गई। अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उनसे 20 हजार रुपए की मांग की गई। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।