नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार दो घायल
रुड़की
बाइक और नीलगाय की टक्कर में दो सगे भाई घायल हो गए। सोमवार की सुबह फरीदपुर निवासी राजन और सोनू कुमार बाइक से झबरेड़ा होते हुए सहारनपुर जा रहे थे। वह वीरपुर गांव के पास पहुंचे तो उनकी भीड़ंत सड़क पार कर रही नीलगाय से हो गई। दोनों भाई बाइक समेत सड़क कर गिरकर घायल हो गए। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।