रुडक़ी एआरटीओ में आज से बनेंगे लाइसेंस
रुडकी। रुडक़ी के एआरटीओ कार्यालय में साठ दिन बाद बुधवार से ड्राइविंग लाइसेंस बनने काम फिर से शुरू हो जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते 23 अप्रैल को एआरटीओ कार्यालय में लाइंसेस बनाने का कार्य बंद हो गया था। एआरटीओ ने दो दिनों के स्लॉट बुक कराने वालों को क्रमवार बुलाया गया है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद कोरोना कर्फ्यू लग जाने के कारण एआरटीओ कार्यालय में लाइसेंस बनाने का कार्य 23 अप्रैल से बंद था। लेकिन संक्रमण के मामले कम होते ही रुडक़ी के एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा ने लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम को आज से शुरु करने के आदेश जारी कर दिए हैं। एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा ने बताया कि लाइसेंस बनाने के लिए पूरा चार्ट तैयार किया गया है। पांच जून तक बुक स्लाट वालों को क्रमवार ऐसे ही लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए बुलवाया है।