अल्मोड़ा के ड्रेनेज सिस्टम की गुणवत्ता से नहीं होने देंगे समझौता
अल्मोड़ा
विनय किरौला के नेतृत्व में चार सदस्यीय शिष्टमंडल ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से नगर में कछुआ गति से चल ड्रेनेज सिस्टम के कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाते हुए कार्य की गुणवत्ता व कार्य की गति को तीव्र करने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने विभाग को चेताते हुआ कहा कि 400 साल पुराने नगर अल्मोड़ा के सीवरेज के पानी के साथ बरसाती पानी की निकासी के लिए बनने वाले नालों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता किया जाता है व नियत समय पर कार्य पूर्ण नहीं होता है तो चुनावी आचार संहिता खत्म होने पर अल्मोड़ा वासियों के साथ वह इसके लिए अनशन पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे। विनय किरौला ने नगर वासियों से अपील की है कि अपने-अपने वार्ड में बन रहे ड्रेनेज सिस्टम की गुणवत्ता व नियत समय पर कार्य पूरा करने के लिए हो रहे कार्य पर निगरानी रखें, ताकि सालों में एक बार बनने वाले ड्रेनेज सिस्टम का यह कार्य अल्मोड़ा को भौगोलिक रूप से मजबूत आधार दे, ताकि अल्मोड़ा की वर्तमान व भावी पीढ़ी अपने को सुरक्षित महसूस करे। यहाँ अधिशासी अभियंता से मुलाकात करने वालों में विनय किरौला के साथ के पी जोशी, राम सिंह रावत, श्याम सुंदर रावत उपस्थित थे।