झबरेड़ा में बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज

रुड़की

विद्युत विजिलेंस टीम देहरादून ने मंगलवार को क्षेत्र में छापेमारी कर दो स्थानों से रंगेहाथों बिजली चोरी पकड़ ली। आरोपी के खिलाफ थाना झबरेड़ा में विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। विद्युत उपखंड अधिकारी झबरेड़ा मोहम्मद रिजवान ने तहरीर देकर बताया कि ग्राम शेरपुर खेलमऊ के पास स्थित पराग कंपनी और वहीं पास में स्थित एक नलकूप से विद्युत चोरी पकड़ी गई है। उपखंड अधिकारी ने अमित कुमार के खिलाफ तहरीर दी है। इसके साथ ही अवर अभियंता सीमायला द्वारा ग्राम भरतपुर में छापा मारकर मनोज कुमार को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *