स्मैक संग गिरफ्त में आए दो आरोपी
हरिद्वार
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सप्तऋषि चौकी प्रभारी शैलेन्द्र ममगाई के साथ टीम ने चित्रकूट घाट के पास 28 ग्राम स्मैक के साथ अलावलपुर पथरी निवासी मुज्जीमल को दबोच लिया। युवक ने कबूला कि उसने स्मैक आशु निवासी कासमपुर पथरी से तीस हजार में खरीदी है। गैस प्लांट चौकी प्रभारी पुलिस ने रामधाम कालोनी के पास इल्ताफ निवासी नन्होली बेहट जिला सहारनपुर के पास से 4.25 ग्राम स्मैक बरामद की। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि उसे एनडीपीएस ऐक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।