यातायात नियमों के उल्लंघन पर 16 वाहनों का चालान
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिलेभर में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। सोमेश्वर पुलिस ने क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने पर एक चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं अलग-अलग स्थानों में नियमों के उल्लंघन पर 16 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोमेश्वर में यातायात चेकिंग के दौरान स्कूटी वाहन पीबी 10 सीडी 6582 के चालक भगवत सिंह निवासी पपोली अल्मोड़ा को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए स्कूटी वाहन को सीज किया गया। इधर, अलग-अलग स्थानों में पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर 16 वाहनों के चालान कर सात हजार का संयोजन शुल्क वसूला।