नशे के दुष्परिणाम को लेकर जागरुकता अभियान चलाया
चम्पावत। कोतवाल शांति कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जन जागरुकता अभियान चलाया। मोटर स्टेशन में हुए कार्यक्रम में कोतवाल ने टैक्सी चालकों, आम जनता और यात्रियों को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्रग्स जागरुकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जागरुकता सप्ताह का समापन 28 जून को होगा। कार्यक्रम में एसएसआई एसएस खड़ायत, एसआई पिंकी धामी पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।