सिपाही की शहादत पर की गई घोषणाओं के पूरा नहीं होने पर धरना प्रदर्शन
रुद्रपुर। सिपाही की शहादत पर कैबिनेट मंत्रियों के द्वारा की गई घोषणाओं के पूरा नहीं होने पर ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरू की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया। उपजिलाधिकारी के द्वारा भरोसा दिलाए जाने के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। ग्राम गौरीकलां के रहने वाले गोरखा रेजीमेंट के सिपाही देव बहादुर (24) बीती वर्ष 18 जुलाई को कारगिल के बटालिक सेक्टर में पेट्रोलिग के दौरान शहीद हो गये थे। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। देव बहादुर की शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए कैबीनेट मंत्री अरविंद पांडे ने सरकार की ओर से 12 लाख रुपये की आर्थिक मदद एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। इसके अलावा उन्होंने देव बहादुर सिंह के नाम पर एक मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा भी थी। लगभग एक साल पूरा होने के बावजूद भी घोषणा पूरी नहीं होने पर गौरीकलां के ग्रामीणों ने शहीद के पिता शेर बहादुर एवं कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरू की अगुवाई में तहसील परिसर में दरी बिछा कर धरना दे दिया। पनेरू ने आरोप लगाया कि सरकार शहीदों का सम्मान करने की बात करती है, लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद अभी तक घोषणाओं को पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार के द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। उपजिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल ने धरना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को घोषणाओं को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू करने का भरोसा दिलाया। धरना प्रदर्शन करने वालों में शहीद की माता लक्ष्मी देवी, नीमा देवी, ललिता देवी, पार्वती, शंकर मंडल, गोपाल विश्वास, किशन, प्रेम सिंह, गोपाल, सुनील, लाल बहादुर, राकेश, हरिदास आदि थे।