चारधाम रजिस्ट्रेशन को हरिद्वार में उमड़ी भीड़
हरिद्वार
चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन को पंजीकरण होने की सूचना पर मंगलवार को हरिद्वार पर्यटन विभाग के कार्यालय में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री हरिद्वार पहुंच गए। यात्री चारधाम यात्रा जाने की जिद पर अड़े रहे। यात्री करीब तीन घंटे तक कार्यालय के बाहर ही जमा रहे। बाद में विशेष पंजीकरण के बारे में जानकारी होने के बाद ही यात्री वापस लौटे, जबकि कई यात्रियों का चारधाम यात्रा के लिए विशेष पंजीकरण किया गया।