क्रेडिट कार्ड में मेडिकल खर्च एक्टिव होने का झांसा दे 81 हजार ठगे
देहरादून
क्रेडिट कार्ड में मेडिकल सुविधा एक्टिव होने का झांसा देकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 81,3221 रुपये खर्च कर दिए। धोखाधड़ी को लेकर मुकेश कुमार की तहरीर पर गढ़ी कैंट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कैंट जीसी शर्मा ने बताया कि मुकेश कुमार निवासी गोविंद गढ़ ने तहरीर दी। बताया कि उन्हें बीते 29 मई को अंजान नंबर से फोन आया। कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड पर मेडिकल सुविधा की पालिसी एक्टिवेट हो गई है। इसका काफी खर्च बताया। आरोप है कि इसे बंद करने के लिए पीड़ित को व्हाट्सएप पर लिंक भेजा। उसमें पीड़ित ने क्रेडिट कार्ड की जानकारी डाली तो तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उनके खाते से रकम कटी। इंस्पेक्टर जीसी शर्मा ने बताया कि मामले में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।