शिक्षा विभाग में 19 प्रधानाध्यापकों के तबादले
देहरादून
शिक्षा अधिकारियों के तबादलों के बाद हाईस्कूल प्रधानाध्यापक के तबादले भी हो गए। शनिवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने 19 प्रधानाध्यापक के तबादले के आदेश जारी कर दिए। बिष्ट के अनुसार सामान्य शाखा में किशोर कुमार डोबरियाल, राजेंद्र कुमार द्विवेदी, अखिलेश कुमार सिंह, आनंदनाथ ओझा, महेंद्र सिंह डसीला, राम खेलावन, दीपक बंसल, शैलेंद्र सिंह, आलोक गौतम, हर्षमणि रतूड़ी, प्रमोद कुमार बड़थ्वाल, नेत्रपाल सिंह पंवार, अनूप कुमार, मंगल सिंह राणा, कैलाश चंद्र डिमरी, हरीश चंद्र डिमरी, राकेश कोहली का तबादला किया गया है। जबकि महिला शाखा में हिमानी बहुगुणा और ज्योति पंत का तबादला हुआ है। सभी तबादले कार्यरत पति/पत्नी श्रेणी, वरिष्ठ कार्मिक, दुर्गम से दुर्गम और सुगम से दुर्गम श्रेणी में किए गए हैं।