घर के ताले तोड़ सामान चोरी
रुडकी। क्षेत्र के गांव छांगा माजरी में गुरुवार रात ग्रामीण के घर का ताला तोडक़र सामान चोरी कर लिया गया। पीडि़त ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। छांगा माजरी गांव निवासी सतपाल ने थाने पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि बीती रात उसके घर का ताला तोडक़र सामान चोरी कर लिया गया। उपनिरीक्षक सतीश शाह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।