एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में रक्तदान शिविर आयोजित

अल्मोड़ा

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना की सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा इकाई तथा अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के गठन के पश्चात प्रथम बार विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ डी एस धामी तथा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रवीन्द्र नाथ पाठक के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में परिसर निदेशक प्रोफेसर प्रवीण सिंह बिष्ट तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर शेखर जोशी द्वारा स्वयंसेवियों तथा उपस्थित जन समुदाय को रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया। रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ रसायन विज्ञान विभाग में कार्यरत प्रोफेसर प्रियंका सागर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉक्टर डी एस धामी द्वारा रक्तदान कर किया गया। कार्यक्रम में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से डॉ अभिनव जोशी, डॉ आशीष जैन, रक्त केंद्र प्रभारी हेम बहुगुणा, कैंप कोऑर्डिनेटर प्रकाश कपकोटी, नंद किशोर, टेक्नीशियन दीपशिखा, सौरभ उपाध्याय, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रेमा खाती, कार्यक्रम सहायक नंदन सिंह, जितेन्द्र कुमार सहित स्वयंसेवी प्रांजल कुंजवाल, जया जोशी, कात्यायनी भाकुनी, मिनाक्षी, उदिता, जगजीवन, आँचल सहित समस्त स्वयंसेवियों का विशिष्ट योगदान रहा। रक्तदान  करने के क्रम में पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश सामन्त, हिंदी विभाग से जयवीर सिंह,हिमांशु बिष्ट, करीना नगरकोटी, पंकज सिंह पाना,विकास सिंह, चन्द्रमोहन, अभय सिंह, सागर सिंह गढ़िया, हिमांशु करण सुयाल आदि ने 30 यूनिट रक्तदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *