दो पेटी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
काशीपुर।
पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। युवक के कब्जे से हरियाणा ब्रांड शराब की 24 बोतलें बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का आबकारी अधिनियम में चालान कर दिया। बांसफोड़ान चौकी पुलिस के एसआई दीपक जोशी ने मुखबिर से सूचना के आधार पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में लिप्त मोहल्ला कटरामालियान निवासी नरेश पुत्र अमरनाथ को मोहल्ले से ही गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से अवैध हरियाणा ब्रांड की शराब की 24 बोतलें बरामद की है। पुलिस ने आरोपी नरेश का दफा 60 आबकारी अधिनियम में चालान किया।