शराब माफिया पर की कार्रवाई,1.15 करोड़ मूल्य की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया
खण्डवा।
नकली शराब बनाने वाले आरोपी कालका प्रसाद का सरकारी जमीन पर बना होटल एवं मकान जिला प्रशासन ने ढहा दिया। पिछले दिनों खंडवा जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में चार व्यक्तियों की असमय मौत से हड़कंप मच गया था। सनावद के रास्ते खंडवा में भी अवैध एवं नकली शराब खपाई जाती थी। प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम मोरधड़ी के कालका प्रसाद पिता देवीदीन लुंग्यिा द्वारा अवैध शासकीय भूमि पर हल्का नंबर दो खसरा नंबर 32 रकबा 060 हेक्टेयर (छोटे झाड़ की) पर 1760 वर्गफिट पर बिना अनुमति के बनाई गई होटल (कीमत करीब एक करोड़ रुपए) एवं छोटे झाड़ (जंगल)की 560 वर्गफिट शासकीय भूमि पर बनाए गए पक्के मकान (कीमत 15 लाख रुपए) की अवैध घोषित कर जेसीबी से ढहा दिया। दरअसल, कालका प्रसाद उक्त अवैध भूमि पर जहरील शराब बनाकर अवैध रूप से खण्डवा जिला सहित आसपास के खरगोन, बड़वानी आदि जिलों में सप्लाई कर रहा था। जहरीली शराब के सेवन से हाल ही में सनावद व कोतवाली थाना क्षेत्र में लोगों की मृत्यु हो गई है। इस पर कालका प्रसाद के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये हैं। अतिक्रमण ढहाने संबंधी कार्रवाई कलेक्टर अनय द्विवेदी एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर एसडीएम हरसूद चन्दर ङ्क्षसह सोलंकी एवं राजस्व विभाग के निर्देशन में तहसीलदार उदयसिंह मंडलोई, आरआई राजस्व शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, पटवारी पंडरीनाथ छलोत्रे व एसडीएम राकेश कुमार पेंद्रो व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।