नामित अधिकारी मलिन बस्ती का भ्रमण कर रिपोर्ट 15 दिवस में उपलब्ध कराए: डीएम
गोरखपुर ।
जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने शासन के मंशा के अनुरूप शासकीय योजनाओं के क्रियान्वन भौतिक सत्यापन/अनुश्रवण हेतु अपर नगर मजिस्टेªट प्रथम को अधियारीबाग दक्षिणी वार्ड नं0-49, अपर उप जिलाधिकारी सदर को रमदत्तपुर उत्तरी वार्ड नं0 41, अपर नगर मजिस्टेªट द्वितीय को सिधारीपुर दक्षिणी वार्ड नं0 48 ने नगर निगम के विभिन्न मलिन बस्तियों में चैपाल लगाने एव स्थलीय निरीक्षण नामित किया। उन्होने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नामित अधिकारी द्वारा सफाई व्यवस्था/सफाई कर्मियों की नियमित उपस्थित, कूड़ा निस्तारण, पेयजल डेªनेज, स्ट्रीट लाईट, विद्युत, प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य सेवाएं (अर्बन हेल्थ पोस्ट), निर्माण कार्य, निर्माणाधीन कार्य, सड़क/नाली आदि का निरीक्षण किया जायेगा तथा चैपाल लगाकर उचित मूल्य दुकान/राशन वितरण, वृद्धावस्था/विधवा/दिव्यांग पेंशन आदि का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। निरीक्षण/चैपाल के दौरान वार्ड से सम्बंधित नगर निगम/जलकल एवं विद्युत/डूडा विभाग के अधिकारी/कर्मचरी संम्बंधित सूचनाओ सहित उपस्थित रहेगे।
जिलाधिकारी ने बताया हैकि नामित अधिकारी मलिन बस्ती का भ्रमण/निरीक्षण करते हुए अपनी रिपोर्ट 15 दिवस में उपलब्ध करायेगे साथ ही मलिन बस्ती के विकास नागरिक सुविधाओ के सम्बंध में यदि कोई विशेष सुझाव हो तो उसका भी उल्लेख करेगं।