महेश बाबू ने प्रभास के साथ स्वीकार की क्लैश की चुनौती, सरकारू वारी पाटा की रिलीज डेट आउट

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता महेश बाबू ने अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म का टाइटल सरकारू वारी पाटा है। जिसका नया पोस्टर बीते दिन रिलीज कर दिया है। इसी के साथ महेश बाबू ने फिल्म सरकारू वारी पाटा की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है। फिल्म सरकारू वारी पाटा अगले साल सक्रांति के मौके पर रिलीज होने वाली है।
महेश बाबू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म सरकारू वारी पाटा का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया है। महेश बाबू ने बताया कि उनकी फिल्म सरकारू वारी पाटा 13 जनवरी साल 2022 को मकर सक्रांति के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के पोस्टर के सामने आने के बाद अभिनेता के चाहने वालों की खुशी का ठिकाना ही नहीं है।
फैंस अभिनेता को अपने अपने अंदाज में इसके लिए बधाइयां भी दे रहे हैं। अगर हम बात करें सरकारू वारी पाटा फिल्म के नए पोस्टर की तो इसमे महेश बाबू लाल रंग की कार से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनका डैशिंग अवतार नजर आ रहा है। फिल्म में महेश बाबू के साथ कीर्ति सुरेश भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों ही अभिनेता प्रभात ने भी अपनी अगली फिल्म राधे श्याम की रिलीज डेट का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि उनकी ये फिल्म मकर सक्रांति के मौके पर अगले साल रिलीज होने वाली है।
इसके बाद फिल्मी दुनिया में हलचल हो गई और ऐसे में महेश बाबू ने भी अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए प्रभास के साथ क्लैश की चुनौती को भी स्वीकार कर लिया है। बता दे कि इसी मौके पर पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती की फिल्म अय्यप्पन कोशियम की तेलुगू रिमेक भी रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *