महिला मंगल दल ने की अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग
पौड़ी
उज्याड़ी गांव के महिला मंगल दल ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला मंगल दल ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने पर वह डीएम कार्यालय में धरना देंगे। सोमवार को उज्याड़ी गांव की महिलाएं एसडीएम कार्यालय पहुंची। उन्होंने तहसीलदार से मुलाकात की। बताया कि गांव में पिछले लंबे समय से अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है। इससे गांव का माहौल लगातार बिगड़ रहा है। कहा कि ग्रामीण इसे लेकर पहले भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस-प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो महिलाएं आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। ज्ञापन देने वालों में महिला मंगल दल अध्यक्ष रोशनी देवी, रंजना, मालती, विनीता, विमला, रजनी, सीमा, अनीता, अंजू, ऊषा, बीना, शांति आदि शामिल थे।