दहेज़ न देने पर ससुराल वालों ने युवती को मारा पीटा,युवती ने पांच लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
गोण्डा
मसकनवा में दहेज़ न देने पर ससुराल वालों ने एक युवती को मारा पीटा और जलाने की धमकी देकर तलाक़ देकर घर में क़रीब दो महीने तक बंधक बनाकर शारिरिक शोषण करते रहे। मौका पाकर विवाहिता ने मायके वालों को फोन से सूचना दी।सूचना पाकर मायके वाले युवती के ससुराल जाकर काफी मान मनौव्वल किया लेकिन ससुराल वाले नही माने। मजबुर होकर विवाहिता ने थाना छपिया में तहरीर देकर ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। नूरशबा पुत्री रईस अहमद शीतलगंज थाना छपिया पुलिस ने तहरीर दी, उसकी शादी 2017 को मुस्लिम रीत रिवाज के साथ फ़ारूक़ अहमद पुत्र मोहम्मद यूनुस मोहल्ला सुभाष नगर उतरौला जनपद बलरामपुर के साथ हुआ था। पीड़िता के पिता ने अपने हैशियत के अनुसार दान दहेज़ दिया था। शादी के बाद ससुराली दहेज के रूप में तीन लाख रुपये की मांग करने लगे, जब पीड़िता ने मना किया कि मेरे पिता गरीब है। अतिरिक्त दहेज़ नही दे सकते तो ससुराल वालो ने पीड़िता को मारते पीटते,शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करने लगे। पीड़िता के पिता ने रिश्तेदारों व पंचायत के माध्यम से लड़के वाले को समझाने की कोशिश की लेकिन ससुराल वाले नही माने। उसके बाद 4 मई को ससुराल वालों ने पीड़िता को मारा पीटा एवं तलाक़ दे दिया। और पीड़िता को जबरन घर में ढाई माह तक बंधक बनाए रखकर नौकरानी की तरह घरेलू कार्य कराया। और शारीरिक शोषण करते रहे। पीड़िता ने किसी तरह से मौका पाकर पिता को फ़ोन से सूचना दी। और पिता के साथ जान बचाकर मायके आई। पिता ने पुनः बेटी का घर बसाने की कोशिश की लेकिन ससुराल वाले नही माने। कहा अब तो तुम्हारी बेटी की तलाक भी दे दिया। अंततः मजबूर होकर कानून का सहारा लेना पड़ा। पीड़िता के तहरीर पर फ़ारूक़ अहमद पुत्र मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद यूनुस पुत्र मंसफ़ अली, जमीला बानो पत्नि मोहम्मद यूनुस, मैमुना पुत्री मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद गुलाम पुत्र मोहम्मद यूनुस मोहल्ला सुभाष नगर उतरौला जनपद बलरामपुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कराया। एसओ छपिया ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर पाँच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। और विधिक कार्यवाही की जा रही है।