डिजिटल जगत में कदम रखेंगे रितेश देशमुख, तमन्ना भाटिया के साथ करेंगे रोमांस
कोरोना महामारी के कारण कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। ओटीटी पर फिल्में रिलीज करने का ट्रेंड सा चल पड़ा है। बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार डिजिटल जगत में कदम रख चुके हैं। अब इस कड़ी में रितेश देशमुख का नाम भी शामिल होने वाला है। वह जल्द ही एक फिल्म में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे।
रितेश ने ट्विटर पर फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया कि वह नेटफ्लिक्स के साथ अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने लिखा, हमारी नई फिल्म प्लान ए प्लान बी जल्द रिलीज होने वाली है। मुझसे आपको यह फिल्म दिखाने का इंतजार नहीं हो रहा है। जल्द ही आपसे मिलते हैं। रितेश ने यह भी बताया कि इस फिल्म में तमन्ना भाटिया उनके साथ मुख्य भूमिका में हैं, वहीं पूनम ढिल्लों भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी।
इस फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है, जो सोनम कपूर के साथ ख़ूबसूरत और वीरे दी वेडिंग जैसी सफल फिल्में बना चुके हैं। तमन्ना ने भी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, आपकी भविष्य की योजनाएं क्या हैं? ज्यादा मत सोचिए, क्योंकि नेटफ्लिक्स पर प्लान ए प्लान बी आ रही है। मेरे इंतजार की घडिय़ां खत्म हो गई हैं। आपके बीच फिल्म पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी जाने-माने राइटर रजत अरोड़ा ने लिखी है जो वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, डर्टी पिक्चर, किक, और गब्बर इज बैक जैसी फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं। खास बात यह है कि रजत इस फिल्म के जरिए निर्माता की टोपी भी पहनने जा रहे हैं। उन्होंने त्रिलोक मल्होत्रा और केआर हरीश के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
रितेश जल्द ही रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ रोमांस करते दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं। रितेश फिल्म ककुड़ा में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह फिल्म हाउसफुल 5 का भी हिस्सा हैं। दूसरी तरफ तमन्ना, कंगना रनौत की फिल्म च्ीन के तेलुगु रीमेक देट इज महालक्ष्मी, बोले चूडिय़ां और सीटीमार जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाएंगी। वह तेलुगु कॉमेडी फिल्म एफ3 में भी काम कर रही हैं।