भारत रत्न पं० गोविंद बल्लभ पंत के जन्मोत्सव समारोह मे शामिल होंगे सीएम धामी
नैनीताल।
स्वंतत्रता सेनानी व भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 134 वीं जयंती पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के सीएम पुष्कर धामी शामिल होंगे। गोविंद बल्लभ पंत समारोह समिति ने देहरादून में सीएम से मुलाकात कर उन्हें इस कार्यक्रम का आमंत्रण दिया। इस दौरान पंडित पंत जी के चित्र भी भेंट किए गए। प्रदेश कोऑर्डिनेटर ललित भट्ट ने बताया कि सीएम ने कार्यक्रम का आमंत्रण स्वीकार किया है। पंत जयंती पर सभी प्रदेश के सभी विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भवाली स्थित समिति कार्यालय में भी कार्यक्रम होंगे। इस दौरान खटीमा संयोजक हरीश जोशी, खजान भट्ट, राजेश कुमार, संयोजक पूरन मेहरा, गोपाल रावत, प्रदीप बिष्ट, महेश पंत, विनोद कर्नाटक, दिनेश सांगुड़ी, देवेंद्र बिष्ट, वैभव जोशी, राजेंद्र खेड़ा, पवन व्यास रहे।