उत्तराखंड ट्रक परिवहन महासंघ हुआ समस्याओं को लेकर मुखर
ऋषिकेश।
उत्तराखंड ट्रक परिवहन महासंघ कोविड कॉल में उत्पन्न समस्याओं को लेकर मुखर होने लगा है। महासंघ ने प्रदेश सरकार से वाहन सरेंडर पॉलिसी पूर्व की तरह यथावथ रखने, छह माह के टैक्स में छूट आदि की मांग की है। सकारात्मक कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। रविवार को हरिद्वार रोड स्थित ऋषिकेश ट्रक यूनियन कार्यालय में उत्तराखंड ट्रक परिवहन महासंघ के अध्यक्ष जगमोहन सकलानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें ट्रक ऑपरेटरों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। महासंघ महासचिव मनोज ध्यानी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में लोडिंग-अनलोडिंग का कारोबार पूरी तरह प्रभावित हुआ है, इसका असर ट्रक ऑपरेटरों और उनसे जुड़े चालक-परिचालकों की आजीविका पर पड़ा है। सर्वसम्मति से कोविड-19 के अनुसार टैक्स में छह माह की छूट, चालक-परिचालकों को 2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता छह माह तक देने, हरियाणा की तर्ज पर 10 टायरा ट्रक का टैक्स उत्तराखंड में 9500 रुपये से 6330 करने, उत्तराखंड में पंजीकृत वाहनों को मैदान के साथ समूचे पर्वतीय क्षेत्र में संचालन की अनुमति का प्रस्ताव पारित किया। ट्रक आपरेटरों ने सरकार से उपरोक्त मांगों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। चेताया कि राहत नहीं मिलने पर आंदोलन करेंगे। मौके पर ट्रक यूनियन सचिव दीप शर्मा, दिनेश बहुगुणा, रामचंद्र उनियाल, दलजीत सिंह मान, आदेश सैनी, मोहम्मद गुलफाम अली, गजेंद्र नेगी, सुशील मलिक, कुंवर राव अखलाक आदि मौजूद रहे।